महोबा जिले के कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के बेलाताल रेलवे स्टेशन के बाहर से मोटर साईकिल चोरी होने की घटना सामने आई है । बाईक चोरी करने का फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया । मामला बेलाताल रेलवे स्टेशन का है जहां जैतपुर गांव के बाईपास रोड निवासी महेंद्र पुत्र देवीदीन सुबह 7:30 बजे किसी को छोड़ने रेलवे स्टेशन गया था । महेन्द्र ने अपनी मोटर साइकिल सख्या UP95 Q 7511को लॉक करके स्टेशन के बाहर ही खड़ा किया था । जब वह ट्रेन में सवारी को बैठकर स्टेशन से बारह निकला तो बाईक अपने स्थान से गायब थी । बाहर हरिशंकर की दुकान में लगे CCTV कैमरे को खगाला तो उसमे एक आदमी गाड़ी ले जाते दिखाई दिया । हालाकि बाईक चोर की पहचान नही हो सकी लेकिन बाईक चोर कैमरे में कैद हो गया ।पीड़ित ने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप कर चोर पर कार्यवाही करते हुऐ मोटर साइकिल की बरामदगी की गुहार लगाई है।