भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान और फैंस के चहेते महेंद्र सिंह धोनी की एक झलक पाने के लिए हर कोई बेचैन रहता है। फैंस के अलावा क्रिकेटर भी धोनी से काफी प्रभावित नजर आते हैं। इन्हीं क्रिकेटर में एक नाम लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल का भी है। राहुल भी धोनी के बड़े फैन हैं और आज उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उतरने को तैयार है। इस मुकाबले से पहले राहुल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने धौनी को लेकर बात की। स्टार स्पोर्ट्स द्वारा साझा किये गए वीडियो में, केएल राहुल ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बात करते हुए कहा, ‘मेरे दिल में धीनी के लिए एक खास जगह है। मेरी उनके साथ सबसे अच्छी याद यह है कि मैंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कैप उनसे ही पाई है। वह न सिर्फ मेरे लिए बल्कि पूरे देश के लिए एक खास व्यक्ति हैं। जब मुझे डेब्यू कैप मिली तो वह टीम के कप्तान थे। उसके बाद उनके साथ खेलना और हारना-जीतना सबकुछ खास रहा।”
केएल राहुल ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर यह खास बात लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होने वाले मैच से पहले कही है। लखनऊ और चेन्नई की टीमों के बीच आज का मुकाबला लखनऊ के होमग्राउंड इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। लखनऊ को पिछले मुकाबले में केकेआर से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में लखनऊ की टीम चेन्नई के खिलाफ वापसी करने के लिए पूरी जान लगाते हुए नजर आएगी।
आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में धमाकेदार अंदाजमें चल रहा है। वह अंतिम ओवरों में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बल्ले से जमकर धमाका कर रहे हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ धोनी ने हार्दिक पांड्या की 4 गेंदों में 20 रन ठोके थे और अपनी टीम की पारी को जबरदस्त अंदाज में फिनिश किया था। इस दौरान उनके बल्ले से लगातार तीन छक्के भी देखने को मिले थे। धोनी की यह धमाकेदार बल्लेबाजी फैंस को भी काफी पसंद आ रही है। फैंस यही चाहते हैं कि आईपीएल के मौजूदा सीजन में धोनी का बलला इसी तरह से चलता रहे।