भीषण गर्मी के बीच लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान कर अपने घर वापस लौट रहे दो होमगार्ड हीटवेव का शिकार हो गए। उन्हें साथी होमगार्ड द्वारा उपचार के लिए महोबा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां एक की मौत हो गई। वहीं दूसरे होमगार्ड का उपचार डॉक्टरों की देखकर में जिला अस्पताल में किया जा रहा है। घटना की सूचना पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मृतक होमगार्ड के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया है। होमगार्ड की मौत पर प्रशासनिक अधिकारियों ने दुख व्यक्त किया है
गाजीपुर से निर्वाचन ड्यूटी कर अपने गृह जनपद ललितपुर लौट रहे होमगार्ड भरोसेलाल और रामनिवास की हालत हीट वेव की चपेट में आने से बीच रास्ते में ही खराब होने लगी। दोनों को साथी होमगार्डों ने उपचार के लिए महोबा जिला अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद भरोसेलाल की हालत में सुधार न होने पर डॉक्टर ने उसे मेडिकल कॉलेज झांसी के लिए रेफर कर दिया। एंबुलेंस की मदद से साथी होमगार्ड उसे झांसी ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही भरोसेलाल ने दम तोड़ दिया। मृतक होमगार्ड के शव को साथी वापस महोबा ले आए जहां परिजनों ने आने के बाद पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं दूसरे होमगार्ड रामनिवास का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।सीओ सिटी दीपक दुबे बताते है कि निर्वाचन ड्यूटी से लौट रहे होमगार्ड की मौत की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है वहीं दूसरे होमगार्ड रामनिवास का उपचार जिला अस्पताल में डॉक्टरों की देखरेख में किया जा रहा है। सीओ सिटी दीपक दुबे ने बताते है कि होमगार्ड भरोसेलाल जो गाजीपुर जनपद से निर्वाचन ड्यूटी कर लौट रहा था उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां झांसी जाते समय उसकी मौत हो गई। मृतक के शव का पंचनामा भरकर उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।