पुलिस अधीक्षक महोबा अपर्णा गुप्ता के निर्देशन मे एंव अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम व क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ हर्षिता गंगवार के निकट पर्यवेक्षण में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियो पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान के क्रम में उ0नि0 देवेन्द्र पाण्डेय थाना महोबकंठ द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 74/24 धारा 498A/304B भादवि व 3/4 डीपी एक्ट से संबंधित वाँछित अभियुक्त राघवेन्द्र पुत्र लल्लूराम उम्र 25 वर्ष नि0 ग्राम घुटई थाना महोबकंठ जिला महोबा (मृतका का देवर) को मुखबिर की सूचना पर तेलीपहाड़ी मोड़ के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त को अग्रिम कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा गया तथा प्रकरण से सम्बन्धित अन्य तीन वांछित अभियुक्तगण ( मृतका के पति, सास व ससुर) को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।