महोबा जिले के चरखारी कोतवाली क्षेत्र के रतन सागर तालाब में एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि 25 मई की रात्रि को लगभग 35 वर्षीय महिला का शव बोरी में उतराता हुआ बरामद हुआ है। मृत महिला के शव की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है । पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर महिला की शिनाख्त में जुट गईं है । पुलिस से मिली जानकारी के मृत महिला कत्थई कलर की साड़ी व लाल रंग का ब्लाऊज पहने हुए है महिला का रंग गोरा एवम लम्बाई करीब 5 फुट 3 इंच के करीब है। पुलिस ने शव को मुर्दा घर में रखवा दिया है । पुलिस ने अपील की है महिला की पहिचान होने पर चरखारी थाने में संपर्क करें ।