महोबा शहर के हंड्रेड पाम होटल के पास कार की टक्कर से बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय और यातायात पुलिस द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां तीनों को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है।
दरअसल आपको बता दें कि मुरैनी पवा गांव निवासी जनक अपने मित्र रविंद्र और उसकी भांजी अंशिका का इलाज कराने के बाद बाइक से वापस अपने घर जा रहे थे। तभी गुरुवार समय तकरीबन 7:00 बजे हंड्रेड पाम होटल के पास एक कार ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में जनक सहित तीनों लोग घायल हो गए। तीनों घायलों को इलाज के लिए यातायात पुलिस द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया। जहां इमरजेंसी वार्ड में तीनों को भर्ती कर डॉक्टरों की देखरेख में उपचार किया जा रहा है।