बुंदेलखंड के महोबा में तप तपाती भीषण गर्मी का नौतपा आम जन जीवन पर नासूर बनकर टूटा है। तीन दिनों के अंदर हीट वेव के कारण जनपद में 15 मौतें होने की बात सामने आई है। जिला अस्पताल में बड़ी तादाद में उल्टी,दस्त बुखार के मरीज अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। आलम यह है कि अस्पताल में मरीजों को बेड भी कम पड़ रहे हैं। तीन दिन के अंदर 15 मौतों पर प्रशासन ने अब लोगों को जागरूक करने के लिए अनोखी पहल शुरू कर दी है। अपर जिलाधिकारी राम प्रकाश बताते हैं कि महोबा में बढ़ता पारा आम जनजीवन को प्रभावित कर रहा है। ऐसे में लोगों को जागरूक करने के लिए प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में डुग्गी पिटवाकर मुनादी कराई जा रही है ताकि ग्रामीण इस भीषण गर्मी में बेवजह घरों से बाहर न निकले। जरूरत पड़ने पर ही यदि घर से निकालना पड़े तो पानी सहित धूप से बचाव की व्यवस्था जरूर कर ले। डुग्गी के माध्यम से ग्रामीणों को बताया जा रहा है कि सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक लोग बेवजह घरों से बाहर ना आए यह उनके स्वास्थ्य के लिए जानलेवा तक हो सकता है। अपर जिलाधिकारी बताते हैं कि हीट वेव के चलते मरीजों की संख्या भी बड़ी है तो वहीं अब तक अलग-अलग माध्यम से 15 लोगों की मौतें होने की बात आई है जिसमें जांच कर मौत के सही कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की यदि हीट स्ट्रोक या लू लगने से किसी की मौत होती है तो पोस्टमार्टम जरूर कराएं ताकि मौत के सही कारणों के साथ-साथ मृतक परिवार को सरकारी मदद भी मिल सके। अपर जिलाधिकारी बताते हैं कि प्रशासन की मंशा है कि हीट स्ट्रोक की चपेट में कोई ना आए जिसके लिए उन्हें जागरूक करने हेतु हर कदम उठाए जा रहे हैं। लोगों से अपील के साथ-साथ गांव मुनादी कराकर भी उन्हें जागरूक किया जा रहा है।