महोबा में बीती देर रात सड़क जाम में फंसी बारात के साथ दबंगों ने बेरहमी से मारपीट की। मारपीट में दूल्हा सहित करीब 7 बाराती घायल हुए हैं। घायल बारातियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि पूरे मामले की शिकायत शहर कोतवाली में करते हुए आरोपी दबंगों पर कार्रवाई की मांग दूल्हे के पिता ने की है। घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस लाइन के पास हाईवे की है।मध्य प्रदेश के नौगांव निवासी लल्लू साहू अपने बेटे कमलेश की बारात लेकर महोबा के कबरई कस्बे जा रहे थे। हाईवे पर पुलिस लाइन के पास लगे लंबे जाम में बारात फंस गई। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने बाइक निकालने के विवाद में बारातियों के साथ अभद्रता की, जिसका सभी ने विरोध किया। इस पर भड़के दबंग ने फोन कर अपने 10 अन्य साथियों बुला लिया। देखते ही देखते सभी लोग बारात पर हमलावर हो गए। दबंगों ने सबसे पहले दूल्हे को गाड़ी से बाहर खींचते हुए उसे लाठी डंडों से जमकर मारा-पीटा और लहूलुहान कर दिया। यही नहीं जब अन्य बारातियों ने बचाव करने की कोशिश की तो उन्हें भी लाठी डंडों से जमकर पीटा। आरोप है कि सभी दबंग अवैध असलहा और धारदार हथियार लिए थे। दूल्हा सहित बारातियों को जमकर मारा-पीटा है। दूल्हे के पिता लल्लू का आरोप है कि पास में मौजूद 95 हजार रुपए की नगदी और दूल्हे के गले में पड़ी सोने की चेन सहित 9 तौला सोने के अन्य जेवर और चांदी के आभूषण थे, जिसे सभी दबंग लूटकर फरार हो गए। घायल हुए बारातियों ने दबंगों द्वारा लूट और मारपीट करने की सूचना पुलिस को दी है। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रिपोर्ट – अर्जुन मिश्रा