इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की भी तैयारियां चल रही हैं। 2 जून से शुरू होने वाले विश्व कप के लिए बीसीसीआई जल्द ही भारतीय टीम की अनाउंसमेंट कर सकती है। हालांकि आईपीएल पर भी सिलेक्टर्स का पूरा फोकस है। जो खिलाड़ी आईपीएल में अच्छा करेगा उसे भारतीय टीम में जरूर मौका मिल सकता है। वहीं अब टीम इंडिया के अनुभवी खिलाड़ी केएल राहुल की जगह भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए लगभग पक्की हो गई है। आइये आपको इन 3 कारणों से सब कुछ समझाते हैं।
भारत के पास इस वक्त विकेटकीपर्स की लंबी लिस्ट है। ऋषभ पंत, संजू सैमसन, ईशान किशन, जितेश शर्मा, ध्रुव जुरेल यहां तक दिनेश कार्तिक भी टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड में शामिल हो सकते हैं। हालांकि इन सब में से कोई दो खिलाड़ी ही वर्ल्ड कप के लिए सिलेक्ट होंगे। हालांकि अगर विश्व कप में कोई विकेटकीपर बल्लेबाज परफॉर्म नहीं करता तो उनकी जगह केएल राहुल को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है और एक अतिरिक्त बल्लेबाज खिलाया जा सकता है।
आईपीएल 2024 में केएल राहुल अच्छे टच में नजर आ रहे हैं। इस सीजन वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे नंबर पर हैं। केएल राहुल ने 7 मैचों में 143 के स्ट्राइक रेट से 286 रन बनाए हैं। उन्होंने सीएसके के खिलाफ 82 रन की गजब पारी खेली थी।
केएल राहुल अब भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाजों में से एक हैं। उनके अनुभव की टी20 वर्ल्ड कप में भारत को जरूरत पड़ सकती है। इसके अलावा राहुल टॉप ऑर्डर में तेज गति से रन बनाने के साथ-साथ ओपनर की भूमिका भी निभा सकते हैं।