महोबा / खरेला
महोबा जिले के खरेला क्षेत्र के ग्राम पाठा मे आज खून के रिश्ते उस समय तार -तार हो गए ज़ब एक युवक ने शराब पीने के लिए पैसे न देने पर अपने पिता की लाठी डंडो से पीट -पीट कर हत्या कर दी।
अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम ने बताया की पाठा गाँव मे 52 वर्षीय इंद्रपाल साहू की उस समय हत्या कर दी गयी ज़ब वह भोजन करने के उपरान्त घर के समीप ही स्थित पशुबाड़े मे आराम करने चला गया था। बताया गया है कि शराब का लती इंद्रपाल का पुत्र अखिलेश तब पशु बाड़े पहुंचा ओर शराब पीने के लिए उसने अपने पिता से पैसे की मांग की। इंद्रपाल द्वारा पैसे देने से इंकार करने पर अखिलेश बुरी तरह भड़क गया ओर उसने पास मे रखी लाठी से पिता पर हमला बोल ताबड़तोड़ प्रहार करते हुए उसे मोके पर ही मौत की नींद सुला दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया की घटना के बाद अखिलेश ने घर पहुंच कर पिता की हत्या कर देने की जानकारी परिजनों को दी ओर भाग गया। इंद्रपाल की हत्या की खबर सुनकर परिवार के लोग हक्का बक्का रह गए। तब घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने जल्द से जल्द मोके पर पहुंच मृतक इंद्रपाल के शव को अपने कब्जे मे लिया है ओर पंचनामा भर कर शव को पोष्ट मार्टम के लिए महोबा मुख्यालय पहुंचाया है।पुलिस ने मामले मे परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत करके अपनी जांच पड़ताल शुरू की है।एएसपी के मुताबिक हत्या आरोपी अखिलेश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमों को सक्रिय किया गया है।