महोबा में आज भाजपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने अपना दम कम दिखाकर भारी संख्या में रोड शो महोबा की मुख्य सड़कों से निकला। इस रोड शो में भाजपा कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोगों ने जगह जगह भाजपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह चंदेल का फूल मालाओं से स्वागत किया व चौराहा में तुलादान भी किया। ज्यादा जानकारी के लिए आपको बताते चलें कि के लोकसभा 47 सीट तीन जिलों से मिलकर तैयार होती है। जिसके अंतर्गत महोबा हमीरपुर व तिंदवारी आता है। इस सीट में होने वाला मतदान पांचवें चरण में यानी 20 मई को आयोजित होना है। जिसको लेकर शनिवार यानी के आज के दिन चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है इसी आखिरी दिन में वोटो को लुभाने के लिए भाजपा प्रत्याशी ने दमखम लगाकर भारी संख्या पर रोड शो निकला आखिर अब देखने वाली बात होगी कि इस रोड शो के बाद उनकी वोटो में किस प्रकार वृद्धि होती है।