3 वर्षीय बालिका के दिल के छेद हुआ सफल आँपरेशन, सरकार की योजना से हुआ निःशुल्क ऑपरेशन

Spread the love

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ कार्यकृम के तहत प्रभारी डाँ आशुतोष सोनी और डाँ पी एन शर्मा की टीम ने खैरारी गाँव मे आँगनबाडी केन्द्र पहुंच कर बच्चों का स्वास्थ परीक्षण किया था । परीक्षण के दौरान अरबिन्द की तीन वर्षीय पुत्री अनुराधा के ह्रदय की समस्या पाई गई थीं।जिसे टीम ने जिला अस्पताल महोबा दिखाया । महोबा से उच्च इकाई ने बच्ची को पलवल भेजा ।जहाँ जॉच के दौरान मासूम के दिल मे छेद पाया गया। इस दौरान बच्ची के अभिभावको को आँपरेशन की सलाह दी तो वो तैयार हो गये और पलवल मे ही बच्ची को भर्ती किया 24 मई 2024 को डाँक्टरो ने अनुराधा का नि:शुल्क सफल आँपरेशन किया गया । ऑपरेशन के बाद बच्ची सकुशल है और पिता अरबिन्द ने मुख्य चिकित्साधिकारी महोबा और, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित आरबीएस के टीम को बधाई दी है। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओ की पहल से उनकी बच्ची सकुशल है ।
वही डीईआईसी मैनेजर महोबा डाँ अम्बुज गुप्ता ने लोगो से अपील की है की स्कूल आँगनबाडी अन्तर्गत आने वाले किसी भी बच्चे को अगर ह्रदय सम्बंधी बीमारी है तो उसका आरबीएस के माध्यम से प्राथमिक उच्च स्तरीय नि:शुल्क उपचार कराया जायेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?