राष्ट्रीय बाल स्वास्थ कार्यकृम के तहत प्रभारी डाँ आशुतोष सोनी और डाँ पी एन शर्मा की टीम ने खैरारी गाँव मे आँगनबाडी केन्द्र पहुंच कर बच्चों का स्वास्थ परीक्षण किया था । परीक्षण के दौरान अरबिन्द की तीन वर्षीय पुत्री अनुराधा के ह्रदय की समस्या पाई गई थीं।जिसे टीम ने जिला अस्पताल महोबा दिखाया । महोबा से उच्च इकाई ने बच्ची को पलवल भेजा ।जहाँ जॉच के दौरान मासूम के दिल मे छेद पाया गया। इस दौरान बच्ची के अभिभावको को आँपरेशन की सलाह दी तो वो तैयार हो गये और पलवल मे ही बच्ची को भर्ती किया 24 मई 2024 को डाँक्टरो ने अनुराधा का नि:शुल्क सफल आँपरेशन किया गया । ऑपरेशन के बाद बच्ची सकुशल है और पिता अरबिन्द ने मुख्य चिकित्साधिकारी महोबा और, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित आरबीएस के टीम को बधाई दी है। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओ की पहल से उनकी बच्ची सकुशल है ।
वही डीईआईसी मैनेजर महोबा डाँ अम्बुज गुप्ता ने लोगो से अपील की है की स्कूल आँगनबाडी अन्तर्गत आने वाले किसी भी बच्चे को अगर ह्रदय सम्बंधी बीमारी है तो उसका आरबीएस के माध्यम से प्राथमिक उच्च स्तरीय नि:शुल्क उपचार कराया जायेगा