महोबा में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी जनसभा को संबोधित किया। हमीरपुर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह चंदेल के लिए विशाल जनसभा को संबोधित किया है साथ ही लोगों से भाजपा में वोट करने की अपील की है और कहां की आपका हर वोट देश के प्रधानमंत्री मोदी को मजबूत बनाएगा।
मुख्यालय के डाकबगला मैदान में आयोजित जनसभा में पहुंचे उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यहां की भूमि मुझे मेरी अपनी भूमि लगती है। यहां गोरख गिरी में ही गोरखनाथ महाराज ने तपस्या की थी और यहां पर जितना हो सके पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा । साथ ही कहा कि पिछली सरकारों ने यहां कोई कार्य नहीं किया हैं। कांग्रेस सपा की सरकारों ने गुंडे मवाली और डकैत पैदा किए हैं। लेकिन कोई कार्य नहीं किया। महोबा वालो से निवेदन करने आया हूं। और ऊंचाइयों को छूने से कोई नहीं रोक सकता। अब बुंदेलखंड प्यास नहीं रहेगा घर-घर पानी पहुंचेगा। जितना काम बीजेपी ने किया है और कोई भेदभाव नहीं किया सबका साथ सबका विकास के तर्क पर कार्य किया है।