जिलाधिकारी ने ईवीएम में मतदान संबंधी प्रशिक्षण कक्षों का किया निरीक्षण

Spread the love

महोबा में आज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मृदुलचौधरी ने मतदान कार्मिकों के राजकीय पोलिटेक्निक महोबा में चल रहे दोनों पालियों में लोकसभा सामान्य निर्वाचन – 2024 में मतदान संबंधी समस्त प्रक्रिया तथा ईवीएम में मतदान संबंधी विस्तृत जानकारी दिए जाने के विभिन्न प्रशिक्षण कक्षो में जाकर निरीक्षण किया। तथा प्रशिक्षण कक्ष में बैठकर मतदान संबंधी मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण को बारीकी से समझा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सघन निरीक्षण करते हुए मास्टर ट्रेनर्सो से कहा कि अच्छी तरह से मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दे ताकि मतदान के दिन कोई समस्या ना हो, जिलाधिकारी ने मतदान कार्मिकों से कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने में आप लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है, निर्वाचन में मतदान जैसे महत्वपूर्ण कार्य को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए जरूरी है कि सभी लोग संपूर्ण मतदान प्रक्रिया को विशेष कर ईवीएम मशीन के संचालन से संबंधित समस्त तकनीकी जानकारी को प्राप्त कर ले और यदि किसी प्रकार की कोई शंका हो तो उसका भी समाधान अवश्य कर ले। मास्टर ट्रेनर्स ने मांक पोल, चेकलिस्ट, मॉडल लेआउट, ईवीएम मशीन का संचालन आदि विभिन्न प्रपत्रों के बारे में जानकारी मतदान कार्मिकों को दी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चित्रसेन सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिशिर कुमार, डिप्टी कलेक्टर मृत्युंजय नारायण मिश्रा सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।

Report – नानू जुबैर अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?