महोबा में आज जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी मृदुल चौधरी ने प्रमुख राजनैतिक दलों के लोगो की मौजूदगी में ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान लगे सभी सीसीटीवी कैमरे भी चेक किया। साथ ही जिलाधिकारी ने ईवीएम वेयरहाउस प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सीसीटीवी कैमरा 24 घंटे चालू रहना चाहिए तथा सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों को सख्त निर्देश दिए की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर उपजिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश, कृषि निदेशक ईवीएम प्रभारी, सपा जिला अध्यक्ष शोभा लाल यादव , जिला अध्यक्ष बसपा राजेश कुमार सिद्धार्थ, जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी तुलसीदास लोधी व अपना दल के जिला अध्यक्ष मनोज कुशवाहा मौजूद रहे।
रिपोर्ट – बिनील राजपूत