महोबा में आज राजकीय बालिका इण्टर कालेज और डीएवी इण्टर कालेज में युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया और यहां युवा मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलायी गयी।
मुख्य विकास अधिकारी नोडल अधिकारी स्वीप के आदेश पर लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मददेनजर स्वीप योजना के तहत मतदाता जागरूकता कलेण्डर के अनुसार तिथिवार कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 24 अप्रैल को राजकीय बालिका इण्टर कालेज के युवा मतदाताओं, छात्राओं व डीएवी इण्टर कालेज के विघार्थियों के साथ लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के स्वीप योजना अंतर्गत युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्याक्रम में सभी विघार्थियों को मतदान करने के लिए पे्ररित किया गया। जिला युवा कल्याण अधिकारी द्वारा सभी को मतदान करने की शपथ दिलायी। कार्यक्रम में राजकीय बालिका इण्टर कालेज की प्रधानाचार्य और उनके विघालय के सभी अध्यापिका मौजूद रहे। युवा कल्याण विभाग की ओर से शिवशंकर, उमाकान्त, रामसजीवन, श्रीमती संतोषी, पीआरडी जवान भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।