कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे महोबा, बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में हुए शामिल

Spread the love

आज महोबा के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महोबा में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बूथ अध्यक्ष के सम्मेलन में महोबा पहुंचे। विधानसभा का भाजपा द्वारा बूथ सम्मेलन आयोजित किया गया है। जिसमें पूरे विधानसभा के सभी बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र के संयोजक शक्ति केंद्र के प्रभारी एवं सभी मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे । वही स्वतंत्र देव सिंह ने अपने संबोधन में अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा का बूथ अध्यक्ष भाजपा को अपनी मां मानता है और रात दिन लगकर अपने बूथ को जीतने के लिए प्रयास करता है बूथ अध्यक्ष इसलिए जी जान से लगकर ईमानदारी के साथ भाजपा के लिए काम करता है क्योंकि जब सरकार बनेगी तो वह गरीबों के लिए काम करेगी। वह जिनके घर में छत नहीं है छत देने के लिए काम करेगी, राशन देने के लिए काम करेगी, सिलेंडर देने के लिए काम करेगी ,बिजली देने के लिए काम करेगी, इसलिए हमारा बूथ अध्यक्ष प्रत्येक बूथ को अपनी कड़ी मेहनत और लगन से विजय की ओर ले जाता है। जिस तरह से हमारे सभी बूथ अध्यक्षों ने अपना जोश और अपनी शक्ति दिखाने का काम किया है निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में 80 की 80 सीट जीतने का काम करेगी वही कार्यक्रम के दौरान सांसद कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल सदर विधायक राकेश गोस्वामी कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष चक्रपाणि त्रिपाठी नगर पालिका अध्यक्ष संतोष चौरसिया एमएलसी जितेंद्र सेंगर पूर्व अध्यक्ष पुष्पा अनुरागी ममता भदोरिया एवं मीडिया प्रभारी सत्येंद्र गुप्ता सहित भाजपा के बूथ अध्यक्षों से लेकर तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?