महोबा में आज लोकसभा निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से कराए जाने को लेकर हमीरपुर लोकसभा सीट की चरखारी और महोबा विधानसभा क्षेत्र के लिए पोलिंग पार्टी राजकीय पॉलिटेक्निक महोबा से रवाना हो रही है। सभी पोलिंग पार्टी व सेक्टर मजिस्ट्रेट जोनल मजिस्ट्रेट को प्रेषित किया गया है ईवीएम की जानकारी दी गई।साथ में गर्मी को देखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर छाया दान और पानी की व्यवस्था करवाई गई है। आपको बता दें कि कल हमीरपुर लोकसभा सीट 47 में मतदान होना है जिसको लेकर जिला प्रशासन ने सभी तरीके की तैयारियां पूर्ण कर ली है एवं पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा रहा है।