महोबा में टैक्सी पार्किंग के नाम पर नगर पालिका के ठेकेदार और उसके गुर्गों की गुंडई सामने आईं है। सड़क पर दौड़ रही टैक्सी को पार्किंग ठेकेदार के गुर्गे जबरन वसूली करते है । पैसे न देने पर उसके गुर्गे सरेआम टैक्सी चालकों की पिटाई करते है । ठेका संचालक के गुर्गों द्वारा टैक्सी चालक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालाकि ठेका संचालक और उसके गुर्गों पर पालिका प्रशासन और पुलिस की ओर से अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।
दरअसल मामला महोबा कोतवाली क्षेत्र के पुराने प्राइवेट बस स्टैंड का है जहां पार्किग की रसीद काट रहे ठेकेदार के कई गुर्गे टैक्सी चालक की जमकर पिटाई कर रहे है। पुलिस से बेखौफ पार्किंग ठेका संचालक के गुंडे ऑटो चालक की बेरहमी से पिटाई कर रहे है। पीड़ित ऑटो चालक रोहित तिवारी ने बताया कि वह सुबह सुबह टैक्सी लेकर सवारियों की तलास कर रहा था। तभी पार्किंग ठेकेदार का आदमी रसीद काटने आया तो उसने थोड़ी देर में रसीद कटाने के लिए कहा जिसपर वो नाराज़ हो गया और ठेका संचालक के सात आठ लोगों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी।
कुल मिलाकर ठेकेदारों को या उनके आदमियों को टैक्सी स्टैंड पर ही पार्किंग की वसूली करना चाहिए ना की खुलेआम सड़कों पर यदि सड़कों पर वसूली हो रही है तो इस पर प्रशासन और पुलिस के द्वारा अब तक क्यों कार्रवाई की गई ऐसे तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं ।वहीं पैसे ना देने पर टैक्सी चालकों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । जिससे साफ है कि पार्किंग ठेका संचालक और उनके गुर्गे खुलेआम गुंडई कर रहे हैं ।