महोबा में आज प्रदीप केमिस्ट्री क्लासेस में जिले के टॉपर रहे बच्चो का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन के माध्यम से कोचिंग के अध्यापक प्रदीप राजपूत ने बच्चों को माला पहनाकर सम्मान बढ़ाया व कोचिंग में पढ़ने वाले बच्चों को शिक्षा के महत्व बताया। और कोचिंग संचालक प्रदीप राजपूत ने कहा कि हमारे कोचिंग में पढ़ने वाले दो सैकड़े से अधिक बच्चों ने लगभग 80% से ज्यादा अंक प्राप्त कर कोचिंग के साथ जिले का मान बढ़ाया है। खासकर दो बच्चो ने एक काजल जिसने लगभग 97% अंक लाकर अपने विद्यालय में टॉप किया है वहीं प्रदीप नामक छात्र ने 89% अंक लाकर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है। अध्यापक प्रदीप राजपूत का कहना है कि मैंने बच्चों को पढ़ाने के लिए जो आवश्यक हुआ वह किया व सभी बच्चों पर व्यक्तिगत रूप से ध्यान दिया जिसका रिजल्ट आज सबके सामने है।
वही 97% अंक प्राप्त करने वाली छात्रा ने बताया कि हमारे टीचर ने हम लोगों को बहुत ही अच्छे ढंग से पढ़ाया है जिसका नतीजा आज सबके सामने हैं व अपनी कामयाबी का श्रेय अपने टीचर प्रदीप राजपूत को देना चाहती है।
साथ ही अपने विद्यालय के टॉपर रहे प्रदीप नामक छात्र ने बताया कि हमने समय पर लगातार मेहनत की । व हमारे गुरु प्रदीप राजपूत जी ने हमारे लिए जैसी हो सकी सभी प्रकार की मेहनत की जिसका नतीजा मैं विद्यालय टॉप करके हासिल करने में कामयाब हुआ और अपनी कामयाबी का श्रेय भी टीचर प्रदीप राजपूत को देना चाहता हूं ।
रिपोर्ट – सतेंद्र राजपूत