पनवाड़ी/महोबा
आज महोबा जनपद के पनवाड़ी कस्बे मे महोबा रोड स्थित नेहरू इंटर कालेज के खेल मैदान में हमीरपुर महोबा तिंदवारी लोकसभा भाजपा प्रत्याशी कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल के समर्थन में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया । साथ ही पिछली सरकारों पर जमकर हल्ला बोलते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी एक डूबते हुऐ जहाज पर सवार हो गई है। इन सरकारों ने गरीब जनता मेहनत का पैसा लूटने और जनता को छलने का काम किया है। और जब से देश में नरेंद्र मोदी की सरकार बनी तभी से सबका साथ सबका विकास पर काम कर रही है। इन 10 सालों में प्रधानमंत्री ने हर गरीब के चेहरे पर खुशी लाने का काम किया है। हमारे देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाया है। और भाजपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह चंदेल के समर्थन में वोट मांग कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत बनाने की अपील की है। वहीं मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष ने अपने संबोधन में भी पिछली सरकारों को जमकर कोसते हुए बुआ और बबुआ के झांसे में ना आने व तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की है।
रिपोर्ट – दिलशाद मंसूरी