महोबा जिले में ऑपरेशन मुस्कान के तहत महोबा पुलिस ने गुमशुदा बच्चे को खोज कर उनके परिजनों के हवाले कर दिया। परिवार में लौटी खुशी को देखकर परिजन भावुक हो गए और महोबा पुलिस के प्रति आभार व्यक्त करने लगे। जनपद महोबा के अंतर्गत मोहल्ले कस्बाथाई के निवासी अजय जोशी ने अपने पुत्र सुमित जोशी की गुमशुदा होने की सूचना महोबा पुलिस को कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराकर दी थी । गुमशुदा बालक की खोजबीन के लिए महोबा पुलिस द्वारा सार्थक प्रयास किए जाने लगे। गुमशुदा बालक की खोजबीन के लिए चौकी प्रभारी सुभाष सुजीत कुमार जायसवाल ने अपने हमराही कर्मचारियों के साथ खोजबीन में लग गए। लगातार चल रही खोजबीन से पुलिस ने सुमित जोशी को रेलवे स्टेशन के पास से बरामद कर लिया। पूछताछ में बालक ने बताया कि वह बहक कर अपने घर से भाग गया था। और वापस अपने घर नहीं जाना चाहता था। इस पर बालक की काउंसलिंग की गई और परिवार के महत्व को पुलिस द्वारा बताया गया। चौकी प्रभारी सुभाष द्वारा बालक को अपनी अभिरक्षा में लेकर भोजन कराया व उसके परिवार को सूचित किया गया। सूचना देने पर बच्चे के पिता अजय जोशी सुभाष चौकी पहुंचे जिन्होंने बताया कि वह अपने बच्चे की खोजबीन में काफी परेशान थे। वह थक हार गए थे कि महोबा पुलिस का फोन आया की आपका बच्चा मिल गया है। पुत्र की कुशलता की खबर सुनकर हताश पड़ चुके सभी परिवार जनों के चेहरे में खुशी की लहर दौड़ गई। इस प्रकार गुमशुदा बच्चे को बरामद कर उसके पिता के साथ सुभाष चौकी से आवश्यक कार्यवाही के उपरांत रुकसत किया गया। गुमशुदा बच्चे एवं उसके पिता व परिवार जनों ने भावुक होकर महोबा पुलिस के प्रति आभार प्रकट किया है।
रिपोर्ट – नानू जुबैर अहमद