लोकसभा चुनाव को लेकर महोबा में उड़नदस्ता टीम ने चेकिंग के दौरान लाखों रुपए की नकदी बरामद की है। उड़नदस्ता टीम ने दिल्ली नम्बर की कार में बैठे दोनों युवकों से जब नकदी को लेकर बात की तो दोनों संतोषजनक जबाब न दे सके, जिसके बाद टीम ने जब्त की रकम को कोषागार में जमाकर दिया है और मामले की जांच की जा रही है। ज्यादा जानकारी के लिए बता दे की लोक सभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन विभाग न केवल सख्ती बरत रहा है। बल्कि संवेदनशील स्थानों सहित मुख्य मार्गों और जिले के बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान चरखारी की तरफ जा रही दिल्ली की नंबर की कार को चेक किया गया तो कार मे बैठे दो युवकों के पास से 4 लाख 82 हजार रुपये बरामद हुए। बरामद नगदी के साक्ष्य न मिलने पर नगदी को ट्रेजरी हाउस कोषागार मे जमा कर दिया गया है।