महोबा में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान लगातार चलाए जा रहा है। जिसके चलते प्रभारी निरीक्षक थाना पनवाड़ी मनीष कुमार पांडे द्वारा एक टीम गठित की गई थी। उप निरीक्षक रमेश कुमार यादव संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में चेकिंग कर रहे थे। तभी चेकिंग के दौरान इसरार मोहम्मद को कस्बा पनवाड़ी से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 1 किलो 200 ग्राम सूखा गांजा बरामद हुआ है। जिसे आवश्यक कार्रवाई करके न्यायालय के समक्ष भेज दिए गया है।
रिपोर्ट – शिव साहू