बुंदेलखंड का कश्मीर कहे जाने वाले चरखारी कस्बे में रहने वाली गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज की छात्रा सोनाली वर्मा ने इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रदेश में सातवां और जनपद में पहला स्थान प्राप्त कर जिले काना म रोशन कर दिया है। छात्रा की इस सफलता पर उसके परिवार सहित पूरे जिले में खुशी का माहौल है। छात्रा ने 96.60 अंक प्राप्त कर न केवल परिवार का मान बढ़ाया बल्कि आगे मेडिकल लाइन में जाकर देश की सेवा करने की इच्छा छात्रा ने जताई है। वह डॉक्टर बनकर देशवासियों की सेवा करना चाहती है।
चरखारी कस्बे के मोहल्ला नजर मार्केट निवासी पुष्पेद्र सिंह वर्मा बल्लाएं गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अध्यापक हैं। जिसके चलते इन्होंने अपने बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी इतनी शिद्वत से निभाई कि उनकी पुत्री सोनाली वर्मा ने इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रदेश में सातवां और जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। सोनाली वर्मा चरखारी कस्बे में संचालित गवर्नमेंट इंटर कॉलेज की छात्रा हैं।
रिपोर्ट – नानू जुबैर अहमद