बसपा प्रत्याशी घोषित होते ही हमीरपुर महोबा लोकसभा सीट का सियासी पारा हाई हो गया है। और अभी तक शांत चल रहे चुनाव प्रचार में जोश दिखाई देने लगा है । वहीं बीएसपी से ब्राम्हण प्रत्याशी निर्दोष दीक्षित के मैदान में आने से अन्य दलों के सियासी समीकरण भी गड़बड़ा गए हैं । और राजनैतिक गलियारों में हलचल मची हुई है।
आपको बता दें कि बीएसपी ने हमीरपुर महोबा तिंदवारी लोकसभा सीट से सरल स्वभाव व साधारण पृष्ठभूमि से आने वाले पूर्व कांग्रेस नेता निर्दोष दीक्षित को टिकट देकर लोकसभा क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े वोट बैंक को साधने के साथ ही ब्राम्हण समाज को संदेश देने का प्रयास भी किया है। वहीं निर्दोष दीक्षित को टिकट मिलते ही बीजेपी से नाराज ब्राम्हण बसपा की ओर लामबंद होते नजर आने लगे हैं। महोबा पहुँचे बीएसपी प्रत्याशी निर्दोष दीक्षित ने बसपा सुप्रीमो का आभार जताया, और शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाने की बात कही है। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जनता परिवर्तन चाह रही है, और इस बार बसपा ही विकल्प है, वह एक साधारण व्यक्ति हैं, आमजनता से जुड़े मुद्दे ही उनकी प्राथमिकता है । इस दौरान उन्होंने रेफर सेंटर बन चुके जिलाअस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर कहा कि अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं पटरी से उतर चुकीं हैं, आये दिन भ्रष्टाचार, मरीजों से अभद्रता व मारपीट के मामले सामने आते रहते हैं।